फतेहाबाद: मंदिर के महंत से तीन युवकों ने छीना मोटरसाइकिल
फतेहाबाद, 27 अप्रैल (हि.स.)। जिले के गांव बड़ोपल में तीन युवकों द्वारा राधाकृष्ण मंदिर के महंत से मोटरसाइकिल छीनकर फरार होने का मामला सामने आया है। इस बारे में पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को शुक्रवार शाम को शिकायत दर्ज करवाई है। शनिवार को पुलिस इस मामले में जांच में जुटी रही।
पुलिस को दी शिकायत में जूना अखाड़ा, तेरामण्डी निवासी महंत भगवंत गिरी ने कहा है कि वह पिछले 14 सालों से राधाकृष्ण मंदिर, कुम्हारिया रोड, गांव बड़ोपल में रह रहा है। वह मंदिर में पूजा अर्चना करता है। 26 अप्रैल दोपहर बाद वह गांव बड़ोपल से बैंक से पेंशन निकलवा कर मोटरसाइकिल पर वापस मंदिर आ रहा था। जैसे ही वह बड़ोपल से कुछ दूरी पर पहुंचा तो कुम्हारिया रोड पर मोटरसाइकिल पर आए तीन युवकों ने अपना मोटरसाइकिल उसके मोटरसाइकिल के आगे लगाकर उसे रोक लिया। इसके बाद उक्त युवक उससे उसका मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो गए। बाद में उसने इस बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।