फतेहाबाद: दिनदहाड़े नकाबपोश युवकों ने दुकान में घुसकर सोने की चेन व नकदी छीनी

फतेहाबाद: दिनदहाड़े नकाबपोश युवकों ने दुकान में घुसकर सोने की चेन व नकदी छीनी
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: दिनदहाड़े नकाबपोश युवकों ने दुकान में घुसकर सोने की चेन व नकदी छीनी


फतेहाबाद, 23 मई (हि.स.)। पुलिस के तमाम दावों के बावजूद शहर में अपराधियों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे है। शहर के व्यस्त बाजार डीएसपी रोड पर दो नकाबपोश युवक दिनदहाड़े एक दुकान में घुस गए और दुकानदार से सोने की चेन व हजारों की नकदी छीनकर फरार हो गए। इस बारे गुरुवार को सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

गुरुवार को पुलिस को दी शिकायत में डीएसपी रोड फतेहाबाद निवासी सतपाल ने कहा है कि उसकी खेमा खाती चौक के पास सतपाल फोटो स्टूडियो के नाम से दुकान है। जब वह दुकान पर बैठा था तो अचानक दो युवक उसकी दुकान पर आए। दोनों युवकों ने कपड़े से मुंह ढका हुआ था। दुकान में आते ही एक युवक ने उसके गले में पहली सोने की चैन झपटा मारकर छीन ली जबकि दूसरे युवक ने दुकान के गल्ले में रखे करीब 6 हजार रुपये जबरदस्ती निकाल लिए और मौके से भाग गए। उसने युवकों का पीछा भी किया लेकिन युवक भागने में कामयाब रहे। इस पर उसने युवकों की काफी जगह तलाश की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story