फतेहाबाद: बस में शरारत करने से रोका तो कंडक्टर पर दो युवकों ने बोला हमला
फतेहाबाद, 17 मार्च (हि.स.)। टोहाना से फतेहाबाद आ रही निजी बस में शरारत कर रहे दो युवकों को रोकने पर उन्होंने बस के कंडक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी और ईंटों से हमला कर दिया। घायल कंडक्टर को उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। रविवार को इस मामले में पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव समैण निवासी प्रदीप ने कहा है कि वह एक प्राइवेट बस पर कंडक्टर की नौकरी करता है। उनकी बस का रूट टोहाना से फतेहाबाद का है। शनिवार को वह बस लेकर टोहाना से फतेहाबाद आ रहे थे। जैसे ही वे पुन्नी फैक्ट्री के पास पहुंचे तो बस की खिडक़ी में दो लडक़े शरारत कर रहे थे। वे कभी खिडक़ी से बाहर तो कभी अंदर हो रहे थे। इस पर बस चालक राजेन्द्र ने बस को साइड में रोककर लडक़ों को समझाया तो दोनों युवक तैश में आ गए और चालक के साथ मारपीट करने लगे। जब वह चालक को छुड़वाने गया तो उक्त युवकों ने उसके साथ भी मारपीट की और ईंटों से हमला कर दिया।
बाद में सवारियों ने उन्हें छुड़वाया तो दोनों युवक मौके से भाग गए और जाते समय उन्हें जान से मारने की धमकी दे गए हैं। चालक राजेन्द्र ने उसे उपचार के लिए टोहाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे अग्रोहा रेफर कर दिया। कंडक्टर प्रदीप ने आरोप लगाया कि उसके साथ मारपीट करने वाले युवकों के नाम सिकन्दर व अमित निवासी अमानी है। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।