फतेहाबाद में युवकों से मारपीट कर बैग छीना
फतेहाबाद, 30 अक्टूबर (हि.स.)। नए बस स्टैण्ड के पास कुछ युवकों द्वारा यूपी के दो युवकों के साथ मारपीट कर उनका बैग छीनकर फरार होने का समाचार है। इस बारे शहर फतेहाबाद पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस को दी शिकायत में यूपी के मऊ जिले के रहने वाले संतोष कुमार पांडेय ने कहा है कि वह वॉल्यूम रबड़ पार्ट्स कम्पनी में काम करता है।
गत दिवस वह अपने साथी उमेश पुरी के साथ बड़ी गाडिय़ों में डलने वाले पार्ट्स जोकि छोटे होते हैं, बैग में डालकर फतेहाबाद ऑटो मार्किट में दुकानों पर सैम्पल दिखाने आए थे। जब वे दोनों एक ई-रिक्शा में सवार होकर नए बस स्टैण्ड के गेट के बाहर पहुंचे। इसके बाद जब वे बस स्टैण्ड में जाने लगे तो दो मोटरसाइकिल व एक कार में आए युवकों ने उनका बैग छीनने की कोशिश की।
संतोष ने कहा कि जब उसने व उमेश ने इसका विरोध किया तो उक्त युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उनका बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में 6 हजार रुपये की नगदी के अलावा कुछ पार्ट्स व जरूरी कागजात भी थे। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।