थाना रोड पर आइसक्रीम रेहड़ी चालक से छीना झपटी करने के आरोपी दोनों युवक गिरफ्तार
छीनी गई नगदी व वारदात में प्रयुक्त हथियार व मोटरसाइकिल भी किये बरामद
फतेहाबाद, 8 जून (हि.स.)। बस स्टैण्ड चौकी से कुछ ही दूरी पर देर रात बाईक पर आए दो बदमाशों ने तेजधार हथियार दिखाकर आइसक्रीम रेहड़ी चालक से नकदी छीन ली और मौके से फरार हो गए। अब रेहड़ी चालक ने मेडिकल करवाने के बाद इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
इस बारे पुलिस को दी शिकायत में शास्त्री नगर निवासी विनोद कुमार ने कहा है कि वह चार मरला कालोनी मोड पर आइसक्रीम की रेहड़ी लगाता है। गत दिवस रात करीब 11 बजे मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार होकर आए और उसकी रेहड़ी को रोक लिया। दोनों युवकों के हाथ में नुकीले हथियार था। इन युवकों ने नुकीले हथियार से उसके पेट के पास वार दिया और उसकी जेब से करीब 600 रुपये की नकदी जबरदस्ती छीनकर फरार हो गए। उसने शोर भी मचाया लेकिन युवक भागने में कामयाब रहे। इस पर रात काफी होने व डर के चलते वह घर चला गया और अपने परिवार को घटना से अवगत करवाया। अगले दिन सुबह उसने अपना मेडिकल करवाया और इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।
बस अड्डा चौकी प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए छीना झपटी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मात्र कुछ ही घटों में सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार की टीम ने दो आरोपियों को काबू कर उनके कब्जा से छीने गये रुपयेे, वारदात में प्रयुक्त तलवार व मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है। पकड़े गये दोनों आरोपियों की पहचान अनिल कुमार उर्फ जूडी पुत्र रामकुमार व राहल उर्फ बच्ची पुत्र रामेश्वर दास निवासी गांव अकांवाली के रूप में हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।