हिसार: देश को विकसित बनाने में युवाओं की होगी अहम भूमिका : प्रो. बीआर कम्बोज
एचएयू की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा ‘युवा संवाद-इंडिया 2047’ आयोजित
हिसार, 29 मार्च (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा है कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की अहम भूमिका होगी। इस अभियान की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी अपने स्तर पर कार्य करें और खुद को व परिवार को सक्षम बनाए। वे शुक्रवार को छात्र कल्याण निदेशालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘युवा संवाद-इंडिया 2047’ को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि राष्ट्र की प्रगति एवं समृद्धि के लिए शिक्षा का प्रचार-प्रसार बहुत जरूरी है।
उन्होंने युवाओं को विकसित भारत के लिए पांच चरण भी बताए जिनमें विकसित भारत का लक्ष्य एवं संकल्प रखते हुए कार्य करें, दास्ता के सभी निशान मिटाएं, विरासत पर गर्व करें, आपस में एकता व भाईचारे को बढ़ाएं तथा प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्य का पालन करे शामिल हैं। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा ने स्वामी विवेकानंद को युवाओं का प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए कहा कि उन्हें अपने जीवन में आगे बढऩे के लिए सकारात्मक सोच के साथ सतत प्रयास करने होंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के लिए छह सूत्र भी बताए, जिनमें पहला खुद के लक्ष्य के प्रति एकाग्र होना, दूसरा स्वीकार करना, तीसरा कर्तव्यनिष्ठता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना, चौथा अपने उद्देश्यों को निर्धारित करके उस पर कार्य करना, पांचवा अपने नैतिक कर्तव्यों का बोध होना तथा छठा हर स्थिति में अपने सिद्धांतों पर अडिग रहना है।
छात्र कल्याण निदेशक डॉ. एमएल खिचड़ ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए एनएसएस इकाई द्वारा किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। डॉ. संध्या शर्मा ने बताया कि छात्र कल्याण निदेशालय के संगीत एवं नाटक क्लब द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में देश भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रशांत, कनकलता, कोमल दहिया, पवन तथा मानसी सहित अनेक विद्यार्थियों ने नृत्य, कविता, गीत तथा भंगड़ा की प्रस्तुतियां दी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।