फतेहाबाद में दुकानदार के बेटे ने की आत्महत्या, तीन के खिलाफ मामला दर्ज
फतेहाबाद, 30 अक्टूबर (हि.स.)। शक्ति नगर में एक युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसके आधार पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया है।
सोमवार को मृतक के शव का फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस को दी शिकायत में शक्ति नगर फतेहाबाद निवासी सुभाष चन्द्र ने कहा है कि उसकी विचार आश्रम रोड पर करियाने की दुकान है। उसका लडक़ा 29 वर्षीय गौरव सेठी उसके साथ ही दुकान पर काम करता है। रविवार को गौरव दुकान की चाबी लेकर एक दुकानदार को सामान देने की बात कहकर घर से गया था। कुछ देर बाद वह वापस घर लौट आया और आते ही कमरे में जाकर उल्टियां करनी शुरू कर दी और कहा कि उसे जल्द अस्पताल ले जाओ।
इसके बाद वे गौरव को लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू कर दिया। चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि गौरव ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सुभाष ने बताया कि जब उसने गौरव के कपड़ों की जांच की तो उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला। इस मामले में सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने विवेक पंडित, चिराग व टिंकू के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुसाइड नोट में गौरव ने लिखा है कि उसकी मौत का जिम्मेवार विवेक पंडित और चिराग बच्ची है। इन दोनों ने उसे गलत काम में डाला है। इन दोनों से मेरे मां-पापा का खर्च लिया जाए और सजा सुनाई जाए। सॉरी पापा लव यू,सॉरी पापा अगेन, पापा लव यू सो मच, मेरी प्यारी बहन मैं तुझे लास्ट टाइम मिलना चाहता था पर तू रूकी नहीं। तेरा प्यारा भाई गौरव, सॉरी बहन मुझे माफ कर देना। तुने मेरे लिए बहुत कुछ किया। बस आप से रिक्वेस्ट मेरे मां-पापा का कार्ड यूज नहीं किया है, सारे कार्ड टिन्कू यूज करता था। कृपा करके मेरे मां-पापा के कार्ड बंद करवा दे, फिर मिलूंगा। प्लीज मेरे मां-पापा को स्पोट करें। भगवान आपको चार गुणा देगा। आपका गौरव।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।