जाखल में बाईक सवार युवकों ने मोबाइल व हजारों की नकदी छीनी

जाखल में बाईक सवार युवकों ने मोबाइल व हजारों की नकदी छीनी
WhatsApp Channel Join Now
जाखल में बाईक सवार युवकों ने मोबाइल व हजारों की नकदी छीनी


फतेहाबाद, 11 नवंबर (हि.स.)। जाखल में बाईक सवार युवकों द्वारा एक युवक से उसका मोबाइल व हजारों की नगदी छीनने का मामला सामने आया है। इस बारे पीडि़त युवक ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस बारे जाखल पुलिस को दी शिकायत में गांव मामूपुर निवासी लखबीर सिंह ने कहा है कि वह गु्रप डी बतौर सेवादार काम करता है। शुक्रवार को वह अपने घरेलू काम से मोटरसाइकिल पर सवार होकर जाखल मण्डी आया था।

जब वह वापस जा रहा था तो जाखल से नडैल रोड पर घग्घर पुल के पास रास्ता खराब होने के कारण वह मोटरसाइकिल धीरे-धीरे चला रहा था। इसी दौरान पीछे से मोटरसाइकिल पर 4 युवक आए जिन्होंने अपने मुंह कपड़े से ढके हुए थे। इन युवकों ने जबरदस्ती उसके मोटरसाइकिल को रूकवा लिया। इसके बाद दो युवकों ने उसे पकड़ लिया जबकि एक युवक ने उसकी जेब से उसका मोबाइल फोन और उसकी जेब से पर्स छीन लिया और मौके से फरार हो गए। उसके पर्स में करीब 5 हजार की नगदी थी। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story