फतेहाबाद : राहगीर बुजुर्ग से युवकों ने सोने की अंगूठी छीनी

फतेहाबाद : राहगीर बुजुर्ग से युवकों ने सोने की अंगूठी छीनी
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद : राहगीर बुजुर्ग से युवकों ने सोने की अंगूठी छीनी


फतेहाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। भट्टू रोड पर पैदल जा रहे एक बुजुर्ग से कुछ युवकों द्वारा सोने की अंगूठी छीनकर फरार होने का मामला सामने आया है। इस बारे में पीड़ित युवक ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव भूथनखुर्द हाल अंजली कालोनी फतेहाबाद निवासी 67 वर्षीय उमेद सिंह ने बताया है कि 12 मार्च को सुबह वह घर से पैदल किसी काम से लाल बत्ती चौक की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह भट्टू रोड पर सिटी अस्पताल के पास पहुंचा तो एक युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया, जिसने हेलमेट लगाया हुआ था। आते ही युवक ने बीपीएल कार्ड व पेंशन बनाने वाले दफ्तर का पता पूछा। इतने में दो और युवक भी आ गए। इन युवकों ने उसे बातों में उलझा लिया और इसी दौरान बाइक सवार युवक ने उसके हाथ में पहनी सोने की अंगूठी छीन ली और लाल बत्ती चौक की तरफ फरार हो गया। इसके बाद दोनों युवक भी वहां से भाग गए। इस पर उसने शोर भी मचाया लेकिन युवक पकड़ में नहीं आए। उसके बाद उसने अपने लड़के को इस बारे में सूचना दी। पहले उन्होंने अपने स्तर पर आरोपितों की तलाश की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उसने इस बारे पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story