हिसार: रक्त का कोई विकल्प नहीं, युवा बढ़-चढ़कर भाग लें युवा : प्रो. बीआर कम्बोज

हिसार: रक्त का कोई विकल्प नहीं, युवा बढ़-चढ़कर भाग लें युवा : प्रो. बीआर कम्बोज
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: रक्त का कोई विकल्प नहीं, युवा बढ़-चढ़कर भाग लें युवा : प्रो. बीआर कम्बोज


एचएचयू के कृषि महाविद्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित

हिसार, 9 मई (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय में विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। छात्र कल्याण निदेशालय, जिला रेडक्रॉस सोसायटी, सिविल अस्पताल, यूथ रेड क्रॉस, एनएसएस व एनसीसी के सहयोग से आयोजित किए गए इस शिविर में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज मुख्य अतिथि रहे।

प्रो. बीआर कम्बोज ने गुरुवार को कहा कि रेडक्रॉस का मुख्य उद्देश्य मूल रूप से किसी भी समय और परिस्थितियों में सभी प्रकार की मानवीय गतिविधियों को प्रेरित, प्रोत्साहित एवं आरंभ करना है। रेडक्रॉस सोसायटी मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता, स्वतंत्रता, स्वैच्छिक सेवा, एकता और सार्वभौमिकता जैसे 7 मौलिक सिद्धांतों पर काम करता है। विश्व में इस तरह की संस्था की शुरुआत 18वीं शताब्दी में हुई परन्तु हमारे देश में तो हजारों साल पहले से ही परमार्थ की परंपरा रही है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण महर्षि दधिची हुए हैं। उन्होंने देवताओं के कल्याण के लिए ना केवल अपना देह त्याग किया था बल्कि इस देह का इस्तेमाल करने की अनुमति भी उन्हें दी थी।

कुलपति ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है, इसलिए युवाओं को रक्तदान शिविरों में रक्तदान करने के लिए बढ़ चढक़र भाग लेना चाहिए। थैलेसिमिया से पीडि़त बच्चों, गर्भवती महिलाओं, सडक़ दुघटर्नाओं एवं विभिन्न प्रकार की बीमारियों से प्रभावित व्यक्तियों को प्रतिदिन रक्त की आवश्यकता होती है। इसकी पूर्ति केवल रक्तदान से ही संभव है। रक्तदान करके हम किसी भी व्यक्ति को नया जीवन प्रदान कर सकते हैं। शिविर में रक्तदान करने वालों का मुख्यातिथि ने हालचाल जाना तथा बैच लगाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया। शिविर में कुल 130 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story