हिसार : नशे की वजह से फीके पड़ते जा रहे त्योहार, त्योहारों को धुंधला न होने दें युवा : राहुल शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : नशे की वजह से फीके पड़ते जा रहे त्योहार, त्योहारों को धुंधला न होने दें युवा : राहुल शर्मा


हिसार, 13 अक्टूबर (हि.स.)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला प्रशासन के निर्देशानुसार गांव खरड़ अलीपुर के राजकीय कन्या हाई स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला नागरिक अस्पताल जिला सुकून कॉउंसलर एवं नशा मुक्त भारत अभियान के मास्टर वालंटियर राहुल शर्मा ने शिरकत की और बच्चों को नशा के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया।

राहुल शर्मा ने रविवार को बताया कि आगे हमारा दीपावली का पर्व आ रहा है जिस पर लोग बहुत ज्यादा नशा करते हैं और लड़ाई झगड़ा करते हैं।

इससे हमारे धार्मिक पर्व फीके होते जा रहे हैं इसलिए हमें हमारे धार्मिक पर्व को पूरे धार्मिक आस्था के साथ बनाना चाहिए और इस दिन किसी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए। हमें हमारे परिवार के सदस्यों को समय देकर अपने परिवार के साथ हमारे इन पर्वों को मनाना चाहिए ताकि प्यार प्रेम बढ़ सके। साथ ही समाज में फैल रही सामाजिक बुराइयों को खत्म किया जा सके क्योंकि नशा के कारण अनेक अपराध बढ़ते हैं।

नशे के कारण व्यक्ति को शारीरिक आर्थिक मानसिक आदि समस्याओं से गुजरना पड़ता है, साथ ही नशा करने के कारण परिवार के सदस्यों पर भी और बच्चों पर भी गलत प्रभाव पड़ता है, इसलिए हमें नशा नहीं करना चाहिए। राहुल शर्मा ने सभी को सोशल मीडिया के दुरपयोग से बढ़ रहे महिला एवं बाल अपराध के बारे में भी जागरूक किया और हिंसा से पीड़ित महिलाओं को जिला नागरिक अस्पताल में मिलने वाली सुकून केंद्र में सहायता की संपूर्ण जानकारियां प्रदान की। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुमन देवी, अध्यापिका शारदा देवी, सतबीर सिंह, राजवीर सिंह आदि अध्यापक, अध्यापिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story