यमुनानगर: युवक की पीट-पीट कर की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

यमुनानगर: युवक की पीट-पीट कर की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: युवक की पीट-पीट कर की हत्या, पुलिस जांच में जुटी










यमुनानगर, 2 जनवरी (हि.स.)। यहां की प्रोफेसर कॉलोनी के रहने युवक ऋतिक का शव आईटीआई रोड़ पर हीरा पेट्रोल पंप के पास मिला। शरीर पर डंडों के निशान मिले। सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। परिजन ने हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने मंगलवार को हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की।

ऋतिक के परिजन में पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह रविवार को अपने दोस्तों के साथ नव वर्ष की पार्टी करने गया था। उसकी कुछ कार सवार युवकों के साथ बहस हो गई थी। जिस पर उसकी हत्या कर दी गई। फरकपुर थाना प्रभारी शीलावंती ने बताया कि ऋतिक 31 दिसंबर की पार्टी करने घर से निकला था। सोमवार को उसका शव हीरा पेट्रोल पंप के नजदीक मिला था। उसके हाथ पैर रस्सी से बंधे थे। उसके शरीर पर डंडों से पीटे जाने के निशान मिले है। उसके शव की शिनाख्त ना होने के कारण कल शव को शव गृह में रखवा दिया था। जिसकी मंगलवार को पहचान हुई है। परिजन के बयान के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर शव परिजन को सौप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story