हिसार : बाइक की टक्कर में युवक की मौत, एक घायल
हिसार, 18 मार्च (हि.स.)। जिले के धांसू-मिर्जापुर रोड पर दो बाइकों की टक्कर में 25 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। मृतक की पहचान अनिल के तौर पर हुई है। वह ऑटो मार्केट में मिस्त्री था और वह अपने दोस्त सोनू के साथ बाइक पर धांसू गांव जा रहा था।
घायल सोनू ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह और अनिल दोनों बाइक पर धांसू गांव जा रहे थे। मिर्जापुर स्टेडियम के पास पहुंचे तो तेज गति से धांसू की तरफ से आ रही एक बाइक ने सीधे टक्कर दे मारी। वह और अनिल सड़क पर गिर गए। हादसे में अनिल के सिर में ज्यादा चोट लगी। अनिल को राहगीरों ने नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक सवार धांसू गांव के सतबीर पर केस दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन भारद्वाज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।