टोहाना में फेसबुक पर लाइव आकर भाखड़ा में कूदा पंजाब का युवक

टोहाना में फेसबुक पर लाइव आकर भाखड़ा में कूदा पंजाब का युवक
WhatsApp Channel Join Now
टोहाना में फेसबुक पर लाइव आकर भाखड़ा में कूदा पंजाब का युवक


फतेहाबाद, 5 मार्च (हि.स.)। जिले के टोहाना क्षेत्र मंगलवार को एक युवक द्वारा भाखड़ा नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने का समाचार है। नहर में कूदने से पूर्व युवक फेसबुक पर लाइव आया और कुछ लोगों के नाम लेकर बताया कि इन लोगों की वजह से वह जान दे रहा है। युवक की पहचान पंजाब के संगरूर जिले के क्षेत्र लहरागागा निवासी मनीष के रूप मे हुई है।

मनीष ने भाखड़ा नहर में छलांग लगाने से पहले वीडियो में बताया कि वह मोबाइल फोन की दुकान पर सेल्समैन है। दुकानदार उससे गलत तरीके से मोबाइल बिकवाना चाहते हैं। उसने उनकी सारी रकम लाकर दे दी, फिर भी रुपयों को लेकर उसे परेशान किया जा रहा है। उसने बताया कि बीते दिनों उसने मार्केट से पेमेंट इक_ा करके दुकानदार को दे दी। इसके बावजूद उसे प्रताडि़त किया गया। किसी तरह वह वहां से भाग निकला और तीन-चार दिन इधर उधर रहा। परिजन उसे ढूंढकर घर ले आए। युवक ने कहा कि बाद में दुकानदार उसके रिश्तेदारों को लेकर उसके घर आ गए और फिर उसे रुपए लाने की धमकी दी। इसके बाद वह फिर से घर से भाग गया। अब वह सुसाइड करना चाहता है।

वीडियो में मनीष ने बताया कि वह अपनी बहन, मां व बेटियों से माफी मांगता है, क्योंकि वह अपने वादों पर खरा नहीं उतरा। उधर युवक को बचाने वाले टोहाना के गोल्डी भाटिया ने बताया कि वह टोहाना से जाखल जा रहा था। जैसे ही वह भाखड़ा पुल से क्रॉस होने लगा तो लोगों ने बताया कि युवक ने नहर में छलांग लगाई है। गोल्डी ने बताया कि वह तैरना जानता था, इसलिए उसने वक्त न गंवाते हुए नहर में छलांग लगा दी और युवक को बाहर निकाल लिया। तब तक युवक के सांस गुम थी, लेकिन बाद में उसकी जान बच गई।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story