फरीदाबाद : झगड़े में जख्मी युवक की मौत, हत्या का मामला दर्ज

फरीदाबाद : झगड़े में जख्मी युवक की मौत, हत्या का मामला दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : झगड़े में जख्मी युवक की मौत, हत्या का मामला दर्ज


फ्रूट विक्रेता से हुआ था मृतक का झगड़ा, दो दिन पहले घर में घुसकर था पीटा

फरीदाबाद, 15 दिसंबर (हि.स.)। ओल्ड फरीदाबाद के सैयदवाड़ा में झगड़े में जख्मी युवक की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने वाले युवक की किसी फ्रूट विक्रेता से किसी बात पर लड़ाई हो गई थी, उसी रंजिश में उसने घर में घुसकर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है। मृतक की पहचान महावीर कालोनी सैयदवाडा कालोनी के रहने वाले रवि (34) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर को वह सब्जी लेने के लिए मंडी गया था, वहां उसका फ्रूट बेचने वाले से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उस समय तो मामला शांत हो गया, जब रवि घर आया तो मनोज, सुंदर और लक्ष्मण नामक तीन युवक उसके घर में घुस आए और उसे बेरहमी से पीटा। वह उसे खींचकर घर से बाहर ले गए और उसके कपड़े फाड़ दिए। पड़ोसी ने रवि को बचाने की कोशिश की तो तीनों ने उसे चाकू दिखाकर डराया। हमलावरों ने रवि के पेट मेें सब्जी तोलने वाला बट्टा मारा, जिसके बाद वह बेहोश हो गया, इसके बाद वह आरोपी भाग गए। रवि की बहन अंजलि ने बताया कि वे रवि को गंभीर हालत में लेकर अस्पताल पहुंचे, यहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रवि को दिल्ली रैफर कर दिया।

वह उसे इंदुराव अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अंजलि ने आरोप लगाया कि वह ओल्ड थाने में शिकायत देने गए थे। उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि 13 दिसंबर को आईपीसी की धारा 323, 452, 34, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया था, अब युवक की मौत हो गई है, अब केस में धारा 302 जोड दी गई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story