सोनीपत में युवक काे चाकुओं से गोदा,पीजीआई में भर्ती

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में युवक काे चाकुओं से गोदा,पीजीआई में भर्ती


सोनीपत, 20 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत में भाई के साथ हुए झगड़े की रंजिश में एक युवक को चाकू

से गोद दिया गया। उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर ने उसे रोहतक

पीजीआई रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना मोहाना में केस दर्ज किया है।

अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गांव गुहणा निवासी सागर ने बताया कि वह खरखौदा की कंपनी में

काम करता है। शनिवार रात को वह अपने घर गांव गुहणा में आ रहा था।

जब गांव मे धानक चौपाल

के पास पहुंचा तो गांव के रोहित व मोहित ने उसे रोक लिया। उन्होंने कहा कि तेरे भाई

ने मेरे भाई के साथ झगड़ा किया था। उसका बदला लेंगे और उसने सागर की पीठ व छाती में

चाकू से वार करने शुरू कर दिए। रोहित ने लात व घुंसे मारे। बाद वह बेहोश होकर जमीन

पर गिर पड़ा। उसे होश आया तो उसका रोहतक पीजीआई में उसका उसका इलाज चल रहा था। वारदात

के बाद गांव में कई बार समझौते को लेकर पंचायत हुई। लेकिन समझौता नहीं हो पाया। इसके

बाद पुलिस में शिकायत दी गई। पुलिस ने केस दर्ज किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

Share this story