सोनीपत: युवाओं ने पेंटिंग प्रतियोगिता से लोकतंत्र में भागीदारी करने का दिया संदेश
-अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने छात्राओं को दिलाई शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ
सोनीपत, 24 अप्रैल (हि.स.)। स्वीप अभियान के तहत बुधवार को गोहाना स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं ने 25 मई को लोकतंत्र पर्व मनाने को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता में अपनी चित्रकारी के माध्यम से अपना संदेश दिया गया।
स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने युवाओं को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई और कहा कि लोकतंत्र में मतदान करने का बड़ा महत्व है। युवाओं को अपने मत का प्रयोग कों, दूसरे लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। जिसकी 18 वर्ष की आयु पूरी हो गई उस नागरिक को समान वोट का अधिकार प्राप्त है। इसलिए सभी मतदाता मतदान अवश्य करें।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सभी बीएलओ द्वारा युवाओं को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने सभी युवाओं का आह्वान किया कि 25 अप्रैल तक एक अप्रैल, 2024 को आधार मानकर 18 वर्ष पूरी कर चुके युवा अपना वोट बनवाकर आगामी 25 मई को लोकसभा आम चुनाव में अवश्य मतदान करें और देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। बीईओ अनिल श्योराण, राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रिंसिपल नरेश कुमार, प्रिंसिपल सुशील बंसल, लवल किशोर व सितेन्द्र, निर्वाचन कानूनगो पवन कुमार सहित सैकड़ों युवा व छात्राएं मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।