हिसार: होटल के कमरे में पंजाब के युवक ने लगाई फांसी

हिसार: होटल के कमरे में पंजाब के युवक ने लगाई फांसी
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: होटल के कमरे में पंजाब के युवक ने लगाई फांसी


पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, परिजनों को दी सूचना

हिसार, 2 फरवरी (हि.स.)। शहर के जवाहर नगर स्थित एक होटल में शुक्रवार को युवक ने सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान पंजाब के बठिंडा निवासी साहिल के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जवाहर नगर की गली नंबर-12 के होटल में गुरुवार रात्रि एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। शुक्रवार सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो होटल कर्मचारियों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि युवक जवाहर नगर स्थित होटल के कमरा नंबर 112 में रुका था। अज्ञात कारण के चलते युवक ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और मृतक के परिजनों को सूचना दी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story