कैथल:आईटीआई में दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव कार्यक्रम शुरू
पहले दिन लोक नृत्य एकल में 17 व लोक गीत एकल में 30 प्रतिभागियों पेश की प्रस्तुतियां
कैथल,17 नवंबर (हि.स.)। शुक्रवार को राजकीय आईटीआई में दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग व जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समारोह का शुभारंभ प्रसिद्ध उद्योगपति एवं आईएमसी सोसायटी आफ आईटीआई के चेयरमैन नरिंद्र मिगलानी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्पित कर किया।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रमों में लोक नृत्य एकल, लोक गीत एकल, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, तत्कालीन व्याख्यान तथा मोटे अनाज से संबंधित प्रतियोगिताएं करवाई गई। लोक नृत्य एकल में 17 तथा लोक गीत एकल में 30 प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का मंचन कर खूब रंग जमाया। सभी कार्यक्रम हरियाणवी संस्कृति को समर्पित रहे। मुख्य अतिथि नरिंद्र मिगलानी ने कहा कि यदि दृढ संकल्प और प्रोत्साहन से कार्य किया जाए तो सफलता अवश्य मिलती है। जो व्यक्ति बाधाओं से न घबराते हुए पूरे उत्साह के साथ अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहता है तो वह मंजिल को अवश्य हासिल कर लेता है।
प्रधानाचार्य सतीश मच्छाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार द्वारा पहली बार युवा महोत्सव की जिम्मेवारी प्रदेश भर के आईटीआई को दी है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनेहर लाल, निदेशक डॉ. विवेक अग्रवाल, डीसी प्रशांत पंवार तथा एडीसी उपायुक्त सुशील कुमार का आभार जताया।
महोत्सव में जिले भर से युवा व युवतियों अपनी प्रतिभा को दिखाने का मंच मिला है। समारोह में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को विभाग द्वारा 750 रूपये से लेकर 15000 रूपये तक के नकद ईनाम दिए जा रहे हैं। निर्णायक मंडल में राजकुमार शास्त्री, रिंकू कुमारी, शामली, पूजा, डॉ. पूनम, डा. पंचम लोहाट, पूनम कपूर, सतीश शर्मा, प्रियंका खुराना, निधि गोगिया, सुशील कुमार, डॉ. नेहा शर्मा, डॉ. प्रशांत कुमार शामिल थे। मंच का संचालन मिनाक्षी ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।