फतेहाबाद: अपनी उंगली पर वोट की स्याही लगा देखकर हुआ गर्व : अमित, रीपिक

फतेहाबाद: अपनी उंगली पर वोट की स्याही लगा देखकर हुआ गर्व : अमित, रीपिक
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: अपनी उंगली पर वोट की स्याही लगा देखकर हुआ गर्व : अमित, रीपिक


पहली बार वोट डालने के बाद युवाओं ने अपनी खुशी को किया ब्यां

फतेहाबाद, 25 मई (हि.स.)। लोकसभा आम चुनाव 2024 के छठे चरण के अंतर्गत आजाद नगर फतेहाबाद के बूथ नंबर तीन पर अमित हरियाला व रीपिक सलेमगढ़ ने पहली बार वोट डाला। इस दौरान बूथ लेवल ऑफिसर राजकुमार सलेमगढ़ व सतीश बाटू भी उपस्थित थे। वोट डालने के बाद अपनी खुशी व्यक्त करते हुए अमित हरियाला व रीपिक सलेमगढ़ ने बताया कि हमें पहली बार अपना वोट डालने का अवसर मिला है। हमें बहुत खुशी है कि देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हमें भाग लेने का अवसर मिला।

उन्होंने काह कि हम पहले अपने माता-पिता की उंगली पर वोट डालने का चिन्ह देखते थे। अब हमें पहली बार अपनी उंगली पर चुनाव की स्याही लगाने का अवसर मिलना, हमारे लिए गौरव की बात है। इन युवाओं ने कहा कि आज से करीब 74 वर्ष पहले 26 जनवरी 1950 ई को भारत में चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी, जिसके बाद देश की जनता को सबसे महत्वपूर्ण अधिकार मतदान का प्राप्त हुआ था। भारत में फरवरी-मार्च 1952 में पहली बार वोटिंग हुई थी, लेकिन तब की राज्य व्यवस्था में किन्नौर सहित ऊंचे हिमालय पर्वतीय क्षेत्रों में 25 अक्टूबर 1951 ई को ठंड और बर्फबारी को ध्यान में रखते हुए पहले ही मतदान करवा लिया था। तब अपना वोट डालकर हिमाचल प्रदेश के किन्नर के गांव कल्पा के रहने वाले श्याम शरण नेगी ने आजाद भारत के प्रथम मतदाता बने थे। उन्हें भारत का लिविंग लीजेंड भी कहा जाता है। अपने सुदीर्घ जीवन में उन्होंने 33 बार मतदान किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story