रोहतक:निजी अस्पताल में रक्तदान के बाद नौजवान की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

WhatsApp Channel Join Now
रोहतक:निजी अस्पताल में रक्तदान के बाद नौजवान की मौत, परिजनों ने किया हंगामा


रोहतक, 24 अक्टूबर (हि.स.)। रोहतक में प्राइवेट अस्पताल में रक्तदान करने के बाद मंगलवार को युवक की मौत हो गई। परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को अस्पताल के बाहर रखकर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से इस बारे में बात की। परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपी डाक्टरों के खिलाफ कारवाई नहीं की जाती है, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

गोहाना के गांव मुढलाना निवासी मनीष ने रोहतक में एक प्राइवेट अस्पताल में रक्तदान किया था, जिसके बाद घर जाकर उसकी तबीयत खराब हो गई। इसके कारण परिवार वालों ने उसे खानपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां पर मनीष की मौत हो गई। परिजन मनीष के शव को लेकर रोहतक पहुंचे और जिस अस्पताल में मनीष ने रक्तदान किया था, उसके बाहर शव रखकर जमकर हंगामा किया।

परिजनों का आरोप है कि डाक्टरों की लापरवाही के कारण मनीष की मौत हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। मनीष मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। देरशाम तक परिजन शव को लेकर अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे रहे। परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपी डाक्टरों के खिलाफ कारवाई नहीं होती है, वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेगे। पुलिस भी मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story