कैथल: तालाब में डूबने से युवक की मौत

कैथल: तालाब में डूबने से युवक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: तालाब में डूबने से युवक की मौत




कैथल, 15 मार्च (हि.स.)। कस्बा कलायत के गांव कैलरम में शुक्रवार को तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि 38 वर्षीय सुरेंद्र उर्फ काला शराब के नशे में था। उसका पर फैसला और वह तालाब में गिर गया। हादसे के बाद बड़ी संख्या में मौका पर ग्रामीण जमा हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह 38 वर्षीय सुरेंद्र उर्फ काला का तालाब के पास टल रहा था। तालाब में काफी गंदगी और कीचड़ भरा हुआ था। इसी दौरान उसका पर फैसला और वह तालाब में जा गिरा। इसके बाद वह बाहर नहीं निकल सका और डूबने से उसकी मौत हो गई। मौका पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने तालाब की चारदीवारी न होने पर अपनी नाराजगी जाहिर की। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और तालाब से युवक का शव बाहर निकलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल में भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story