हिसार : खेत में पानी लगाने गए युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
खेत से पशुओं को निकालते समय हुआ हादसा
हिसार, 12 अगस्त (हि.स.)। हिसार हांसी रेलवे लाइन पर रामायण गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक खेत में दिहाड़ी पर फसलों को पानी लगाने गया था। मृतक की पहचान रामायण निवासी 22 वर्षीय अश्विनी के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
नागरिक अस्पताल में मौजूद मृतक अश्विनी के चाचा रणबीर ने सोमवार को बताया कि अश्विनी गांव में ही दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। रविवार रात को उसका भतीजा अश्विनी किसी के खेतों में दिहाड़ी पर पानी लगाने गया था। इसके बाद देर रात दो बजे के करीब जीआरपी चौकी से उनके पास फ़ोन आया कि एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया है और उसकी मौत हो गई है। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे तो मृतक अश्विनी था। चाचा रणबीर ने बताया कि अश्विनी रात को खेत में पानी लगा रहा था। उसी समय खेत में कोई आवारा पशु आ गया। उस पशु को खेत से बाहर निकालते समय अश्विनी रेलवे ट्रैक पर आ गया और उसी समय ट्रैक पर ट्रेन भी आ गई। इससे वह रेल की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।