ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत
WhatsApp Channel Join Now
ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत


फतेहाबाद, 21 मार्च (हि.स.)। जिले के टोहाना क्षेत्र के गांव हांसेवाला में बुधवार की शाम ट्रेन की चपेट में आने से 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। रेलवे पुलिस हिसार ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक की पहचान गांव हांसेवाला निवासी अंकुश के रूप में हुई है। पुलिस जांच अधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि गांव हांसेवाला निवासी सज्जना सिंह खेती बाड़ी का काम करता है। उसका इकलौता बेटा 17 वर्षीय अंकुश बीते दिन शाम करीब 6 बजे घर से गया था, लेकिन वापस नहीं आया। इस पर परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इस दौरान गांव से करीब एक किलोमीटर दूर रेलगाड़ी रुकी देखी। मौके पर पहुंचकर पता चला कि अंकुश की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story