हिसार : युवा कांग्रेस नेता हर्ष बामल हुए भाजपा में शामिल

हिसार : युवा कांग्रेस नेता हर्ष बामल हुए भाजपा में शामिल
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : युवा कांग्रेस नेता हर्ष बामल हुए भाजपा में शामिल


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा में शामिल किया

हिसार, 20 जनवरी (हि.स.)। युवा कांग्रेस नेता हर्ष बामल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पंचकूला स्थित कार्यालय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया सभी महामंत्रियों एवं संगठन मंत्री की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने हर्ष बामल का पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें पूरा मान-सम्मान दिए जाने की बात कही। हर्ष बामल ने मुख्यमंत्री, प्रदेशाध्यक्ष व प्रदेश संगठन मंत्री, महामंत्री सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें पार्टी संगठन जो भी जिम्मेवारी देगा उसे वे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। हर्ष बामल ने कहा कि भारतीय जतना पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी है और पार्टी संगठन व अनुशासन के मामले में भी सबसे आगे है। अब वे पूरी ऊर्जा के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रति समर्पित भाव से कार्य करेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं व समर्थकों से उम्मीद जताई कि पूर्व की भांति ही उनका स्नेह, आशीर्वाद व समर्थन मिलता रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story