सोनीपत: युवक से 2.45 लाख रुपये की ठगी, केस दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: युवक से 2.45 लाख रुपये की ठगी, केस दर्ज


सोनीपत, 30 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत में एक मेडिकल कंपनी में काम करने वाले युवक

के साथ 2 लाख 45 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। युवक एक वॉट्सऐप ग्रुप

से जुड़ा था, जिसमें शेयर बाजार में मोटे मुनाफे की जानकारी दी जाती थी। इस ग्रुप में

सदस्य अपने मुनाफे के स्क्रीनशॉट शेयर करते थे, जिससे यह साबित होता कि उन्हें शेयर

मार्केट में अच्छा लाभ हुआ है।

गन्नौर के शास्त्री नगर में रहने वाले योगेश ने शुक्रवार

को बताया कि वह कारगिल मेडिकल कंपनी में कार्यरत है और डेली ट्रेंड एक्सचेंज नामक वॉट्सऐप

ग्रुप से जुड़ा था। इस ग्रुप में नियमित रूप से शेयर मार्केट में कमाई के फोटो और स्क्रीनशॉट्स

डाले जाते थे। कुछ समय बाद, ग्रुप एडमिन के कहने पर योगेश ने एक सदस्य से व्यक्तिगत

रूप से संपर्क करना शुरू किया। बातचीत के दौरान उसे शेयर मार्केट में निवेश के लिए

प्रेरित किया गया। 10 जुलाई को उसने अपने बैंक खाते में 10 हजार रुपये जमा कराए, जो

बाद में उसे मुनाफे के रूप में दिखाए गए। इसके बाद 22 जुलाई को उसने एनईफटी के माध्यम

से 2 लाख 35 हजार रुपये और जमा किए। जब उससे और अधिक पैसे जमा करने की मांग की गई,

तो उसे शक हुआ। योगेश ने सरकारी टोल-फ्री नंबर पर संपर्क किया और पता

चला कि वह ठगी का शिकार हुआ है। गन्नौर पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू

कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story