हिसार : स्टेट यूथ अवार्डी संघ ने खेल मंत्री को सौंपा मांगो का ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : स्टेट यूथ अवार्डी संघ ने खेल मंत्री को सौंपा मांगो का ज्ञापन


हिसार, 5 जनवरी (हि.स.)। युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग की ओर से पलवल

में आयोजित स्टेट यूथ फेस्टिवल में शामिल स्टेट यूथ अवार्डी संघ ने यूथ की मांगों को

लेकर खेल मंत्री गौरव गौत्तम को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर विभिन्न जिलों से स्टेट यूथ

अवार्डी पहुंचे थे। आयोजन में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों व गांवों

में यूथ क्लबों को मजबूत करने आदि विषय पर विचार विमर्श किया गया।

जिले के ​निवासी एवं स्टेट यूथ अवार्डी मुकेश किरतान ने रविवार को बताया कि

मंत्री ने आश्वासन दिया कि भविष्य में यूथ से संवंधित और अच्छी योजनाओं को लागू किया

जाएगा। आगामी योजनाओं को लागू करने से पहले यूथ अवार्डियों से विचार विमर्श भी किया

जाएगा। इस अवसर पर स्टेट यूथ अवार्डी मुकेश किरतान, दिलबाग डाबड़ा, श्रवण कुमार बाड्डो

पट्टी, आशा रानी फरीदाबाद, संजय महेद्रगढ़, विजय कैथल, हरीश पलवल, कर्णसिंह कैथल, अजय

जींद, सहित स्टेट यूथ अवार्डी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story