यमुनानगर: युवा नशे से दूर रहकर खेलों से जुड़े: घनश्याम दास अरोड़ा

WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: युवा नशे से दूर रहकर खेलों से जुड़े: घनश्याम दास अरोड़ा


साइक्लोथॉन यात्रा का यमुनानगर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

यमुनानगर, 19 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आह्वान पर नशा मुक्त हरियाणा के संकल्प और संदेश को लेकर की जा रही से साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा के यमुनानगर शहर में प्रवेश करने पर परशुराम चौक पर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, महापौर सुमन बहमनी व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, जिला प्रशासन के अधिकारियों, खिलाडिय़ों, युवाओं सहित क्षेत्र के लोगों ने ज़ोरदार और उत्साहवर्धक स्वागत किया।

साइक्लोथॉन यात्रा का रात्रि ठहराव राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दामला में हुआ। शहर यमुनानगर से यह यात्रा जगाधरी, छछरौली, बिलासपुर, साढ़ौरा होते हुए नारायणगढ़ में प्रवेश करेगी। शनिवार को स्वागत कार्यक्रम में साइकिल यात्रियों का स्वागत करते हुए विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से नशा मुक्त हरियाणा की मुहिम को सक्रिय जनभागीदारी के साथ चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा के जरिये भी प्रदेश के लोग नशे को जड़ से खत्म करने के लिए संकल्प लें व प्रदेश को नशा मुक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए साइक्लोथॉन जैसी बड़ी मुहिम शुरु की है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहते हुए जीवन में अपनी ऊर्जा को सही कार्यो में लगाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को कहा कि नशे से दूर रहकर वें खेलों से जुड़ें। खेलों से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक रूप से भी व्यक्ति का विकास होता है। खेलों से जीवन को सही दिशा मिलती है। खेलों से ही जिले के युवा ओलंपिक तक का सफर तय कर रहे हैं और पूरे समाज को नशे आदि की आदतों से दूर रहते हुए खेलों के जरिये जीवन में कामयाब होने का संदेश दे रहे हैं।

उन्होंने अभिभावकों से आह्वान भी किया कि वह बच्चों को बचपन से ही सही संस्कार दें, जिससे वह नशे आदि की आदतों से बचपन से ही दूरी बना लें। बच्चों को सही संस्कार देना परिवार व समाज का दायित्व है। उन्होंने साइकिल यात्रा में शामिल साइकिलिस्टों के जज्बे को सलाम किया। साइक्लोथॉन यात्रा के दौरान विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी साइकिल चलाई। साइक्लोथॉन यात्रा की अगुवाई कर रहे उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा अपनी साइकिल के साथ लोटा और नमक लिए हुए आमजन से लोटे में नमक डलवाते हुए अपने क्षेत्र, अपने प्रदेश को नशा मुक्त हरियाणा बनने का संकल्प दिलवा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

Share this story