फतेहाबाद शहर में सैंकड़ों नशीली गोलियों सहित युवक गिरफ्तार
फतेहाबाद, 17 मई (हि.स.)। मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों की धरपकड़ करते हुए फतेहाबाद पुलिस ने शहर से एक युवक को शुक्रवार को सेंकड़ों नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान जगजीवनपुरा निवासी जसप्रीत उर्फ जस्सी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक स्टाफ फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई मेजर सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने को लेकर गश्त के दौरान पुराना बस अड्डा फतेहाबाद की तरफ जा रही थी। जैसे ही टीम पुराने रेस्ट हाऊस के पास पहुंची तो सामने से एक युवक हाथ में लिफाफा लिए पैदल आते दिखाई दिया। उक्त युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और एकदम से वापस मुड़कर भागने की कोशिश करने लगा। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने पीछा कर उसे कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी निवासी जगजीवनपुरा मोहल्ला फतेहाबाद बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 500 नशीली गोलियां बरामद हुईं। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना शहर फतेहाबाद में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।