फतेहाबाद में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाते युवक गिरफ्तार
फतेहाबाद, 10 नवंबर (हि.स.)। पुलिस ने नहर कालोनी में छापेमारी कर क्रिकेट पर सट्टा लगवाते एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से हजारों की नगदी भी बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार सीआईए फतेहाबाद पुलिस की टीम एचसी विनोद कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान भट्टू रोड पर अनाज मंडी के पास मौजूद थी तो उन्हें सूचना मिली कि दीपक कुमार निवासी वार्ड नं. 20, गली नं. 3 फतेहाबाद अपने मकान के कमरे का दरवाजा बंद करके क्रिकेट पर सट्टा बुकी चला रहा है।
इस सूचना पर पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि मकान का गेट खुला पड़ा था। जब पुलिस कर्मचारियों ने कमरे में दबिश दी और मौके से दीपक कुमार उर्फ दीपू निवासी नहर कालोनी फतेहाबाद को मौके से काबू कर लिया। कमरे में लगी एलईडी पर न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच क्रिकेट मैच चल रहा था जबकि मोबाइल पर क्रिकेट सट्टा के मोल भाव चल रहे थे।
इस पर पुलिस कर्मचारियों ने युवक को काबू कर उसके पास से 70 हजार रुपये की नगदी बरामद की। प्राथमिक पूछताछ में दीपू ने बताया कि वह क्रिकेट सट्टा बुकी का काम करता है और लगाई गई रकम जीतने पर अगले आदमी को दोगुना रुपये देता है। इस पर पुलिस ने वहां से बरामद सामान को कब्जे में लेकर आरोपी युवक के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में केस दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।