फतेहाबाद: अफीम की खेती करते युवक गिरफ्तार, खेत से 155 अफीम के पौधे बरामद
फतेहाबाद, 16 अप्रैल (हि.स.)। नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए सदर थाना टोहाना के अंतर्गत आने वाली कुलां पुलिस चौकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को धारसूल कलां के खेत से अफीम के 155 पौधे बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। बरामद किए गए पौधों का वजन 3 किलो 150 ग्राम है।
मंगलवार को टोहाना सदर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर देवीलाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गांव धारसूल कलां में अपने खेत में अफीम के काफी पौधे लगा रखे हैं। पुलिस ने सूचना मिलने पर तुरंत प्रभाव से कुलां चौकी इंचार्ज एसआई भान सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर छापामारी की गई। इस दौरान टीम ने पाया कि आरोपी युवक ने गांव धारसूल के खेत से अफीम की खेती की हुई थी। इस पर टीम ने मौके से 155 अफीम के पौधे, 3 किलो 150 ग्राम वजनी बरामद कर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुखबीर सिंह निवासी धारसूल कलां के रूप में हुई है। आरोप के खिलाफ थाना सदर टोहाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।