सोनीपत: आपका एक वोट तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाएगा: मोहन लाल बड़ौली

सोनीपत: आपका एक वोट तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाएगा: मोहन लाल बड़ौली
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: आपका एक वोट तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाएगा: मोहन लाल बड़ौली


सोनीपत, 9 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के सोनीपत लाेक सभा उम्मीदवार मोहन लाल बडौली ने कि सबसे बड़ी जनता की अदालत है। विकसित भारत का संकल्प लेकर आपके बीच आशीर्वाद लेने के लिए आए हैं। आपका एक वोट तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाएगा। आपका कीमती वाेट इसको सार्थकता देगा। वे मंगलवार को गांव चौहाना जोशी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

वे सबसे पहले गांव कुमासपुर पहुंचे यहां लोगों ने जोश के साथ स्वागत किया। गांव किशोरा, दीपालपुर से होते हुए गांव चौहान जोशी में भी जन सभा को संबोधित किया। बहालगढ़, लिवासपुर, जाट जोशी, असवारपुर, सेवली, पतला के लोगों से आशीर्वाद लेते हुए आगे बढे उन्होंने कहा कि राई विधान सभा क्षेत्र उसका अपना घर परिवार है, यहां हर भाई मोहन लाल बडौली बन कर आगे आएं। यह चुनाव आप को, अपके मान, आपकी मर्यादा और आपके जज्बे का है। आप का बेटा आपका भाई आपसे ताकत मांगने आया है कि आपके विचारों पर खरा उतरने के लिए जितना प्यार विधान चुनाव में देकर जीत दिलाई।

अब आपके कंघों पर बड़ी जिम्मेदारी आई है। अब यह चुनाव लड़ने का काम तो आपका ही है। बड़े आशीर्वाद दें, मेरे साथ सहयोग और साथ दें। इसके अलावा शहर सोनीपत के संक्टर 23 तथा हाउसिंग बोर्ड कालोनी में जनसंपर्क कर भाजपा को विजयी बनाने के लिए वोट मांगे। इनके साथ सुनील खेड़ी, जिला महामंत्री निशांत छौक्कर, वाईस चेयरमैन, प्रीतम खौखर, अनिल आंतिल, मुकेश बटौदी, कुलदीप नांगल, महिला मंडल अध्यक्ष अंजली बजाज, भाजपा ज़िला अध्यक्ष जसबीर दोदवा आदि ने लोगों से कमल को जिताने के लिए वोट मांगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story