सोनीपत: आपका आशीर्वाद, सहयोग, समर्थन मेरी ताकत: देवेंद्र कादियान

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: आपका आशीर्वाद, सहयोग, समर्थन मेरी ताकत: देवेंद्र कादियान


सोनीपत: आपका आशीर्वाद, सहयोग, समर्थन मेरी ताकत: देवेंद्र कादियान


सोनीपत, 8 सितंबर (हि.स.)। भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान ने कहा कि आपका आशीर्वाद, सहयोग व समर्थन मेरी

ताकत है। आपकी तरह सामान्य परिवार से आया हूं। गन्नौर हलके से मेरा

लगाव है। अब अगर लोग मुझे सेवा का मौका देंगे तो मैं विकास के साथ गन्नौर की तस्वीर

बदल दूंगा।

उन्होंने कहा कि सीवरेज, बाईपास, बस स्टैंड, गन्नौर

की सूरत बदलना, हाईवे से होकर जाने वालों लोगेंा को दिखे कि देश का शहर गन्नौर अलग

है। यहां सभी बरादरियों साथ लेकर चलेंगे और सबके कार्य होंगे। आर्य समाज मंदिर गन्नौर,

पीरगढ़ी, बलिंदा गढ़ी व बेगा में जनसपंर्क अभियान कर शहर के पटेल नगर के बाद गांव राजपुर

में देवेंद्र के समर्थन में खूब भीड़ उमड़ी।

महिलाओं के साथ ग्रामीणों ने पगड़ी व फूलमाला

से जोरदार स्वागत किया। विधानसभा चुनाव में अपना बेटे देवेंद्र कादियान को समर्थन देने

का ऐलान कर दिया। कादियान ने ग्रामीणों का दिल से आभार जताया। कादियान ने कहा कि मैंने

गरीब देखी है किसान परिवार बालक हूं, दिन देखा न रात, मेहनत मजदूरी करके आपके बीच आया हूं। मुझे हर दर्द का अहसास है। तभी

तो साढ़े 8 साल पहले जनसेवा के कार्यों में जुट गया था। मेरे कामों को बताने की जरूरत

नहीं है। निशुल्क एंबुलेंस सेवा जीवनदायिनी साबित हो रही है।

इसलिए 5 अक्टूबर को होने

वाले महायज्ञ में वोट रूपी आहुति देकर अपने बेटे को आशीर्वाद देेना। राजपुर में सुभाष

राठी, प्रेम जेई, रमेश सूबेदार, पंडित बेदू, , नान्हा फौजी, डा. अनूप राठी, पप्पू बैरागी,

पंडित बिजेंद्र, उमेद राठी, चंदगी राठी, धारा, कप्तान सैन, पटेल नगर में पार्षद वरुण

जैन, शमशेर सैनी, हरीश सहरावत, पंडित सतनारायण, रामचंद्र खासा, रामेश्वर फोरमैन, ओमप्रकाश

फौजी आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story