फतेहाबाद: युवती से छेड़छाड़, अश्लील वीडियो दिखाई, फिर मोबाइल छोड़ कर भागा

फतेहाबाद: युवती से छेड़छाड़, अश्लील वीडियो दिखाई, फिर मोबाइल छोड़ कर भागा
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: युवती से छेड़छाड़, अश्लील वीडियो दिखाई, फिर मोबाइल छोड़ कर भागा


फतेहाबाद, 5 जनवरी (हि.स.)। आईटीआई भोडियाखेड़ा में पढऩे जा रही एक छात्रा ने बस स्टॉप पर खड़े व्यक्ति पर अश्लील हरकतें करने के आरोप लगाए। साथ ही उसे फोन पर अश्लील वीडियो दिखाने की भी बात कही। शोर मचाने पर आरोपी मौके पर अपना मोबाइल छोड़ भाग निकला। लोगों द्वारा सूचना देने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस युवती व उसकी सहेली को मामले में ज्यादा पूछताछ के लिए अपने साथ थाना ले गई। युवती ने रोते हुए बताया कि वह भट्टू रोड के बस स्टॉप पर अपनी सहेली के साथ खड़ी थी। इतने में एक व्यक्ति आकर उससे भट्टू की बस बारे पूछने लगा। फिर उससे जाति पूछने लगा और गलत तरीके से उसे छुआ। युवती ने बताया कि आरोपी ने उसे जमाना खराब होने की बात कहते हुए अपने मोबाइल में वीडियो दिखाने लगा तो वह न्यूड वीडियो थी। इस पर उसने शोर मचाया तो आरोपी वहां से मोबाइल छोड़ भाग गया। शोर सुनकर मौके पर लोग इकट्ठे हो गए। जिसके बाद युवती के परिजन भी मौके पर आ गए। बाद में पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस छानबीन में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story