हिसार : बैंक में रुपये जमा करवाने गया युवक गायब, बैग में छोड़ गया पत्र

हिसार : बैंक में रुपये जमा करवाने गया युवक गायब, बैग में छोड़ गया पत्र
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : बैंक में रुपये जमा करवाने गया युवक गायब, बैग में छोड़ गया पत्र


हिसार, 15 जून (हि.स.)। शहर के राजगढ़ रोड स्थित शास्त्री नगर में रहने वाला एक युवक अचानक लापता हो गया। परिवार में दो बहनों का इकलौता भाई शुभम बैंक में रुपये जमा करवाने गया था। शुक्रवार को शुभम का जन्मदिन था। जब वह देर तक घर नहीं लौटा तो माता-पिता ने उसकी तलाश शुरू की। शनिवार को भी पुलिस युवक की तलाश करती रही।

युवक द्वारा छोडे़ गए बैग से मिले पत्र में उसमें लिखा था पापा, मैं न अच्छा बेटा बन पाया न भाई, 14 जून मेरा आखिरी दिन होगा। लगभग 21 वर्षीय शुभम राजगढ़ रोड स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में बीएससी का छात्र था। उसके पिता माली हैं और प्राइवेट नौकरी कर घर चलाते हैं। पिता ने शुभम की गुमशुदगी की रिपोर्ट आजाद नगर थाने में करवाई है।

शुभम ने बैग में जो पत्र छोड़ा है, उसमें लिखा है हेलो पापा, मैं आपको एक बात बताऊं? मुझे पिछले 15-20 दिन से कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा। इन्हीं दिनों में मैने कई बार सुसाइड का प्रयास किया। कभी हाथ की नस काटकर, कभी सांस रोककर तो कभी मोंटी की छत से कूदने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। फिर मैंने डिसाइड किया कि 14 जून को मेरा इस धरती पर आखिरी दिन होगा। इस घर में अगर आपको मेरे कपड़े और डॉक्यूमेंट गायब मिले तो समझ जाना कि मैं घर छोड़कर जा चुका हूं, या मैं दुनिया छोड़कर चला गया हूं। इस जन्म में मैं न तो अच्छा बेटा बन पाया और न ही अच्छा भाई। उम्मीद है कि अगले जन्म में आपका ही बेटा बनूंगा। पापा, मेरे जाने क बाद टेंशन मत लेना। उम्मीद है की आप मुझे जल्द ही भूल जाएंगे। आपका निकम्मा बेटा, शुभम...!

शुभम के पत्र के साथ एक और कागज मिला है, जिस पर बैंक एटीएम का पासवर्ड लिखा है। इस पत्र में लिखा वेल पापा, मैंने 15 हजार रुपए अपने एसबीआई वाले खाते से निकलवाए हैं, जिसे मैं सेटल होने पर आपको फोन-पे या गूगल-पे से वापस कर दूंगा।' इस लेटर में शुभम ने एटीएम का पासवर्ड लिखा है। पासवर्ड को लेकर आगे लिखा, 'पता नहीं यह सही है या गलत। आप इसे ज्योति की होली-डे होम वर्क वाली नोटबुक में चेक कर लेना। मैंने वहां भी पासवर्ड लिखे हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story