कैथल: रहस्यमय परिस्थितियों में युवक लापता, तलाश में जुटी पुलिस
कैथल, 6 दिसंबर (हि.स.)। कुरुक्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने के लिए गया एक युवक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने हर जगह उसकी तलाश की, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा। थाना शहर पुलिस ने युवक की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
राम मंदिर कानुनगो मौहल्ला चंदाना गेट संजीव कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसके दो लड़के हैं, बड़े लड़के अभिषेक मोहन की उम्र 23 साल है और छोटे लड़के केशव मोहन की 19 साल है। केशव कुरुक्षेत्र के टेरी कॉलेज में बीटेक का छात्र है। वह घर से प्रतिदिन सुबह 7 बजे कॉलेज के लिए कुरुक्षेत्र जाता है। सोमवार 4 दिसंबर को भी केशव प्रतिदिन की तरह घर से सुबह 7 बजे कॉलेज गया था। जब वह शाम को घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने कॉलेज से संपर्क किया। वहाँ से उन्हें पता चला कि केशव उस दिन कॉलेज नहीं आया। उनका बेटा बीच रास्ते में ही कहीं गायब हो गया। मुख्य सिपाही बलजोरी ने कॉलेज में जाकर केशव के बारे में जानकारी हासिल की। पुलिस ने मंगलवार देर रात मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।