हिसार में मानसिक परेशानी के चलते युवक ने निगला जहर
हिसार, 25 नवंबर (हि.स.)। मानसिक परेशानी के चलते हांसी की गांधी कॉलोनी निवासी एक युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। कीटनाशक का सेवन करने के बाद युवक की हालत बिगड़ने पर उसे नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हिसार रेफर कर दिया।
युवक की मां सुनीता ने बताया कि वह शहर की गांधी कॉलोनी के निवासी हैं और उसके दो लड़के शिव मुंजाल व चिराग मुंजाल हैं। सुनीता ने बताया कि उनकी रेलवे फाटक के समीप कैमिकल की फैक्टरी है। उसका पुत्र चिराग कुछ समय से मानसिक रूप परेशान चल रहा था। इसके चलते वह कुछ दिनों से समय पर खाना भी नहीं खा रहा था और शनिवार सुबह भी खाना नहीं खाया था। चिराग की मां ने बताया कि वह सुबह घर से काम के लिए निकल गया और दोपहर बाद जब वह घर आया तो उसने कहा कि मां लोग मुझे ताने मार रहे हैं कि तेरी शादी क्यों नहीं हो रही? इसके बाद वह ऊपर अपने कमरे में चला गया और वहां जाकर उसने मानसिक परेशानी के चलते कीटनाशक का सेवन कर लिया। कुछ समय बाद जब उसकी उल्टियों की आवाजें आईं तो वह ऊपर गई और देखा कि वह जमीन पर बेहोशी की हालात में पड़ा था।
चिराग की मां ने बताया कि उसके द्वारा शोर मचाए जाने पर आस-पड़ोस की छत पर खड़े लोगों ने आकर देखा और वह उसे स्कूटी पर बैठाकर नागरिक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालात गंभीर देखते हुए उसे हिसार रेफर कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।