सोनीपत में युवक की गला घोंटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में युवक की गला घोंटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार


-एक जेल भेजा गया, दूसरा पुलिस रिमांड

पर

सोनीपत, 19 मार्च (हि.स.)। रस्सी से गला घोंटकर एक युवक की हत्या के मामले में

जिले की क्राइम यूनिट गोहाना ने बुधवार काे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 16 मार्च 2025 को सामने आई, जब मृतक निक्कू

के चचेरे भाई राकेश ने थाना बरोदा में शिकायत दर्ज कराई थी।

राकेश

ने शिकायत में बताया कि निक्कू, उनके ताऊ का बेटा था, गांव में भैंसों की डेयरी चलाता

था। उसने अमन को डेयरी में काम पर रखा था। 16 मार्च को राकेश, उनके चाचा जगबीर और पड़ोसी

संदीप खेत में गए, जहां उन्होंने कोठड़े में निक्कू को बेसुध पड़ा देखा। उसके शरीर

पर चोटें थीं और सांसें बंद थीं। शुरू में शराब के नशे में गिरने से मौत का शक हुआ,

क्योंकि निक्कू शराब पीने का आदी था। परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। बाद में

पता चला कि अमन उस दिन खेत में कई बार गया था। पूछताछ में अमन ने कबूल किया कि उसने

निक्कू को शराब पिलाई और नशे की हालत में रणबीर के कहने पर उसकी हत्या की। पहले दरांती

से गर्दन पर वार किया, फिर रस्सी से गला घोंटकर उसे मार डाला।

पुलिस

ने मामला दर्ज किया। क्राइम यूनिट गोहाना के इंचार्ज निरीक्षक वीरेंद्र ने टीम के साथ

त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों अमन उर्फ मामन मकडोली कलां, रोहतक और रणबीर

उर्फ बीरा निवासी छतैहरा सोनीपत को गिरफ्तार किया। बुधवार को दोनों को न्यायालय में

पेश किया गया, जहां रणबीर को जेल भेज दिया गया, जबकि अमन को एक दिन के पुलिस रिमांड

पर लिया गया। जांच

जारी है ताकि इस जघन्य अपराध के सभी पहलुओं का खुलासा हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story