सोनीपत में सुबह की सैर को गए युवक की गला दबाकर हत्या

सोनीपत में सुबह की सैर को गए युवक की गला दबाकर हत्या
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में सुबह की सैर को गए युवक की गला दबाकर हत्या


-गांव नाहरा के खेत में मिला शव

सोनीपत, 5 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत के गांव मंडोरा से सुबह की सैर के लिए निकले युवक का शव गांव नाहरा में धान के खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिला। आरोपियों ने युवक की कमीज से ही गला दबाकर हत्या करके शव को खेत में फेंक दिया। घटनास्थल पर संघर्ष के निशान भी मिले हैं। सुबह किसान खेत में पहुंचे तो हत्या का पता चला और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है।

गांव मंडोरा निवासी सोनू शुक्रवार अल सुबह चार बजे अपने घर से घूमने के लिए निकले थे। इसके बाद वह वापस नहीं लौटे। बाद में उनका शव गांव नाहरा में किसान बलविंदर के धान के खेत में पड़ा मिला। बलविंदर ने सुबह अपने खेत में पहुंचकर शव देखा और पुलिस को सूचना दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि खेत में सुबह शव देखा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पहचान की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। काफी देर तक सोनू के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और नाहरा में शव मिलने का पता चला।

परिजनों ने शव की पहचान सोनू के रूप में की। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल भिजवा दिया और परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सोनू के शव पर काफी मिट्टी लगी थी, जिससे लगता है कि उन्होंने संघर्ष किया होगा। उनकी कमीज उनके गले में कसी हुई थी, जिससे साफ होता है कि उनकी कमीज से गला दबाकर हत्या की गई थी। उनके कान से खून निकला हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि सोनू के पास दो बेटे हैं, जिनमें बड़ा बेटा चार साल का और छोटा बेटा दो साल का है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story