टोहाना में दुकान व गल्ले के ताले तोड़कर दिनदहाड़े 1.60 लाख की चोरी

टोहाना में दुकान व गल्ले के ताले तोड़कर दिनदहाड़े 1.60 लाख की चोरी
WhatsApp Channel Join Now
टोहाना में दुकान व गल्ले के ताले तोड़कर दिनदहाड़े 1.60 लाख की चोरी


फतेहाबाद, 10 मई (हि.स.)। टोहाना में एक दुकान के शीशे वाले गेट का लॉक तोड़कर गल्ले में रखे एक लाख 60 हजार की नकदी चोरी हो गई। चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में एक युवक दिखा है। पुलिस उस युवक की तलाश कर रही है।

शुक्रवार को पुलिस को दी शिकायत में गांव नांगला निवासी कैलाश कुमार ने बताया कि टोहाना में रतिया रोड पर हरियाणा ग्रामीण बैंक के पास बीसीए प्वाइंट नामक से उसकी दुकान है। गत दिवस दोपहर को वह दुकान के शीशे वाले गेट को लॉक करके किसी काम से बाजार गया था, लौटने पर उसने देखा कि शीशे वाले गेट व दुकान के गल्ले का ताला टूटा है और गल्ले में रखी एक लाख 60 हजार रुपये की नगदी गायब थी। दुकानदार कैलाश ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। टोहाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story