सोनीपत में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या
सोनीपत, 2 जुलाई (हि. स.)। सोनीपत के ज्ञान नगर निवासी राकेश कुमार की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का शव सेक्टर 14 के पास एक निजी स्कूल के सामने झाड़ियों में मिला।
राकेश कुमार की हत्या सोमवार की देर रात अज्ञात हमलावरों ने सेक्टर 14-15 के आउटर पर की। उनके शरीर पर चाकू के 10 से अधिक वार किए गए और गला रेता गया। मंगलवार की सुबह राहगीरों ने सड़क किनारे पड़ी बाइक देख पुलिस को सूचना दी। सेक्टर-27 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।
राकेश के परिजनों ने किसी से रंजिश होने से इंकार किया है। परिजनों ने बताया कि राकेश गत्ते की खरीद-फरोख्त का काम करता था। घटना की रात राकेश खाना खाने के बाद घर पर ही था, जब देर रात 11 बजे उनके मोबाइल पर कॉल आई। इसके बाद वह बाहर चले गए। सुबह उनके शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने घटनास्थल के पास सड़क किनारे खून से सना चाकू बरामद किया है। शव का पोस्टमार्टम नागरिक अस्पताल में कराया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।