पलवल में युवक की चाकू मारकर हत्या, चौक पर मिला शव

WhatsApp Channel Join Now
पलवल में युवक की चाकू मारकर हत्या, चौक पर मिला शव


पलवल, 27 दिसंबर (हि.स.)। जिले के कैंप थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। खाना खाने के बाद टहलने के लिए घर से निकले युवक का शव सुबह कॉलोनी के चौक पर खून से लथपथ हालत में मिला। मृतक की पहचान 26 वर्षीय रोहताश निवासी इस्लामाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

किठवाड़ी पुल चौकी प्रभारी संजय कुमार ने शनिवार को जानकारी देेते हुए बताया कि मृतक के भाई देवरतन ने शिकायत में कहा कि वह शटरिंग का काम करता है और पांच भाइयों में सबसे बड़ा है। 26 दिसंबर की रात रोहताश खाना खाने के बाद यह कहकर घर से निकला था कि वह थोड़ी देर में लौट आएगा, लेकिन पूरी रात घर नहीं लौटा।

शनिवार सुबह करीब छह बजे पड़ोसियों ने सूचना दी कि शिव मंदिर के पास चौक पर एक युवक खून से लथपथ हालत में पड़ा है। सूचना मिलने पर देवरतन, उसकी मां सोहनवती और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे, जहां रोहताश का शव खून से सना मिला। उसकी छाती पर चाकू से वार किया गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल पलवल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी तक शव लेने से इनकार कर दिया, जिससे जिला अस्पताल में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बनी रही। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

जांच अधिकारी संजय कुमार ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हत्या किसी आपसी रंजिश या व्यक्तिगत विवाद का परिणाम प्रतीत हो रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story