बुजुर्ग महिला के कानों से सोने की बालियां छीनकर भागा युवक

बुजुर्ग महिला के कानों से सोने की बालियां छीनकर भागा युवक
WhatsApp Channel Join Now
बुजुर्ग महिला के कानों से सोने की बालियां छीनकर भागा युवक


फतेहाबाद, 8 अप्रैल (हि.स.)। लाजपत नगर में मंदिर के लिए निकली एक बुजुर्ग महिला के कानों से अज्ञात युवक सोने की बालियां छीनकर फरार हो गया। इस बारे पुलिस को दी शिकायत में लाजपत नगर फतेहाबाद निवासी बुजुर्ग महिला प्रकाश देवी ने कहा है कि सोमवार को वह अपने घर से बाहर मंदिर जाने के लिए निकली थी। जैसे ही वह गली के मोड़ के पास पहुंची तो पीछे से मोटरसाइकिल पर एक युवक आया और उसके आगे आकर मोटरसाइकिल रोक दिया।

इसके बाद युवक मोटरसाइकिल से उतरा और उसके दोनों कानों से सोने की बालियां खींच ली। इससे उसके दोनों कानों से खून निकलने लगा। उसके शोर मचाने पर युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गया। बाद में पीडि़त महिला ने इस बारे अपने परिजनों को सूचना दी। बाद में महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया वहीं इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story