सोनीपत : गांव मोहाना में दिनदहाड़े युवक की हत्या, सात गोलियां मारीं

सोनीपत : गांव मोहाना में दिनदहाड़े युवक की हत्या, सात गोलियां मारीं
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत : गांव मोहाना में दिनदहाड़े युवक की हत्या, सात गोलियां मारीं


सोनीपत : गांव मोहाना में दिनदहाड़े युवक की हत्या, सात गोलियां मारीं


सोनीपत, 18 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत के गांव मोहाना में गुरुवार सुबह बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वजह रंजिश मानी जा रही है। मोहाना थाना पुलिस व सीआईए गोहाना की टीम ने मौक पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार गांव मोहाना निवासी रवि मोहाना-गुहणा रोड पर स्थित एक बीज फैक्ट्री में नौकरी करता था। गुरुवार सुबह वह बच्चे को स्कूल छोड़ने के बाद घर लौट रहा था। तभी बाइकसवारों ने रवि पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। रवि ने बचने का प्रयास किया, लेकिन सात गोलियां लगने के बाद वह गली में ही गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गांव मोहाना में 29 सितंबर 2023 को 32 साल के युवक आनंद की हत्या कर दी गई थी। उसे छह गोलियां और चाकू मारे गए थे। इस मामले में पुलिस ने रवि का भाई दीपक और कुछ अन्य आरोपितों को पकड़ा था। इस हत्या के केस में रवि का भाई दीपक इस वक्त जेल में है। मृतक रवि की भाभी सुनीता ने मांग की है कि आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

मोहाना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण सिंह ने बताया कि एक युवक को गोली मारने की सूचना मिली थी। मृतक गांव मोहाना का रहने वाला है और वह बच्चों को स्कूल में छोड़ने के लिए आया था। रवि को सात गोलियां मारी गई हैं। उन्होंने बताया कि एफएसएल टीम ने भी मौके पर जांच पड़ताल की।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story