फरीदाबाद : हथौड़े से वार कर तोड़े युवक के हाथ-पैर

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : हथौड़े से वार कर तोड़े युवक के हाथ-पैर


फरीदाबाद, 15 अगस्त (हि.स.)। घर से ड्यूटी जा रहे सौरभ नाम के युवक पर बुधवार शाम कुछ युवकों ने हमला कर उसके हाथ पैर तोड़ दिए गए। आरोपियों ने सौरभ को गोली मारने की कोशिश की, पर बंदूक नहीं चली। घायल युवक को स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसकी हालत अभी स्थिर है। पीडित सौरव ने बताया कि हमला करने वाले उसके ही गांव के सचिन, गौरव और दोनों के पिता और ताऊ थे। पुरानी रंजिश की वजह से यह हमला किया।

सौरभ ने बताया कि वह शाम को अपने घर से नाइट ड्यूटी के लिए काम पर बल्लभगढ़ कंपनी में जाने के लिए निकला था सचिन और गौरव उसका गांव से ही पीछा करना शुरू कर दिया। पीडि़ता ने बताया कि वह अपने गांव महमूदपुर से ढहकोला गांव के पास पहुंचा तो सचिन ने बंदूक निकालकर उसे पर चलने की कोशिश की लेकिन बंदूक नहीं चली। तो गौरव ने हथौड़े से चलती बाइक पर पीछे से मार दिया। जिसके बाद बाइक लेकर सौरभ नीचे गिर गया। फिर दोनों ने सौरव के हाथों और पैरों पर वार शुरू कर दिए। आसपास के लोगों ने 112 को फोन करके मौके पर बुलाया। पुलिस को आता देख सभी वहां से भाग निकले बाद पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा सौरव को घायल अवस्था मे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story