फतेहाबाद: टोहाना में साले की धमकी से डरा युवक लापता, मां ने दर्ज करवाई शिकायत

फतेहाबाद: टोहाना में साले की धमकी से डरा युवक लापता, मां ने दर्ज करवाई शिकायत
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: टोहाना में साले की धमकी से डरा युवक लापता, मां ने दर्ज करवाई शिकायत


फतेहाबाद, 28 अप्रैल (हि.स.)। टोहाना से एक युवक के लापता होने का समाचार है। युवक की मां का आरोप है कि उसके लडक़े के साले द्वारा जान से मारने और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देने से डरा उसका लडक़ा कहीं चला गया है। इस बारे में रविवार को टोहाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में दमकौरा रोड, टोहाना निवासी महिला सोमी ने कहा है कि उसके लडक़े विजय की शादी अंजू के साथ हुई थी। उसकी पुत्रवधू का चाल-चलन ठीक नहीं है और पति-पत्नी के बीच आपसी लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। इस कारण 25 अप्रैल को उसकी पुत्रवधू अंजू घर से चली गई थी। इसके बाद अंजू का भाई गोलू अपने एक अन्य साथी के साथ आया। शराब के नशे में धुत्त होकर वह उसके मकान में घुस आया। उसके व उसके लडक़े के साथ गाली-गलौच करने लगा।

महिला ने आरोप लगाया कि इन युवकों ने उसके लडक़े को जान से मारने की झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। महिला ने कहा कि इसके बाद उसका लडक़ा विजय डर के कारण कहीं चला गया है और वापस घर नहीं लौटा है। उसने उसकी काफी जगह तलाश की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने धमकाने के आरोप में भी केस दर्ज कर युवक तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story