हिसार: तेजधार हथियार से वार करके युवक की हत्या

हिसार: तेजधार हथियार से वार करके युवक की हत्या
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: तेजधार हथियार से वार करके युवक की हत्या


पुलिस जुटी जांच में, दो युवकों के हिरासत में लेने की सूचना

हिसार, 19 मई (हि.स.)। निकटवर्ती गांव तलवंडी राणा गांव में एक युवक की तेजधार हथियार से वार करके हत्या कर दी गई। लगभग 23 वर्षीय मृतक रोहित उगालन गांव के सरकारी स्कूल में कार्यरत लैब अटेंडेंट राहुल का छोटा भाई है। राहुल रात को घर से खाना खाकर प्लाट में बने पशु बाड़े में सोने गया था। परिजन रविवार सुबह जब पशुओं को चारा डालने गए तो रोहित का शव चारपाई पर पड़ा मिला। उसके सिर पर गहरी चोट के निशान थे और चारों ओर खून बिखरा था।

परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मृतक के भाई राहुल की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस को दिए बयान में राहुल ने बताया कि वह राजकीय कालेज उगालन में लैब अटेंडेंट के पद पर तैनात है। वे तीन भाई व एक बहन है।

सबसे बड़ा वह खुद है, उससे छोटी बहन पूजा व उसके बाद साहिल व सबसे छोटा रोहित है, जो अविवाहित है। सबसे छोटा भाई रोहित जो घरेलू कार्य व ड्राइवरी भी करता था, शनिवार रात को रोहित गांव तलवंडी राणा से ही रंग पेंट फैक्ट्री से गाड़ी में माल लोड करके रात को लगभग आठ बजे पशुओं के प्लाट के बाहर गाड़ी खड़ी करके घर आया था।

राहुल ने बताया की घर से खाना खाकर रात को लगभग नौ बजे वह वापस पशुओं के बाड़े में सोने के लिए आ गया था। वह हर रोज बाड़े में ही जाकर सोता था। रविवार सुबह लगभग पांच बजे उसकी मौसी घर से पशुओं को चारा डालने के लिए प्लाट में आई तो देखा कि कमरे में रोहित खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा है। मौसी ने घर जाकर यह बात बताई, जिसके बाद वह मौके पर पशुओं के बाड़े में आया तो देखा कि भाई खून से लथपथ पड़ा हुआ है और उसके सिर पर कई तेजधार हथियार से मारे हुए चोट के निशान हैं।

थाना प्रभारी सुरेश कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही चर्चा है कि पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में भी लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story