सड़क हादसे में युवक की मौत, पांच दिन पहले हुआ था तलाक
फतेहाबाद, 10 अप्रैल (हि.स.)। जिले के गांव झलनिया के पास सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का पांच दिन पहले ही तलाक हुआ था। मृतक पंजाब का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और बुधवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल लाकर परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के पटियाला क्षेत्र के शहर समाना निवासी 30 वर्षीय विजय कुमार ने फतेहाबाद क्षेत्र में अमरूद का बाग ठेके पर लिया हुआ था। रात को वह गांव झलनिया से सामान लेकर बाइक पर बाग की तरफ जा रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। राहगीरों द्वारा एंबुलेंस को सूचना दी गई, जिसके बाद युवक को नागरिक अस्पताल में घायल अवस्था में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पंजाब से परिजन भी नागरिक अस्पताल पहुंच गए हैं। उनके द्वारा बताया गया कि पांच दिन पहले ही युवक का तलाक हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।