हिसार में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या

हिसार में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या
WhatsApp Channel Join Now
हिसार में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या


हिसार, 23 जनवरी (हि.स.)। निकटवर्ती गांव तलवंडी राणा में गौशाला के पास एक युवक ने अपनी कार में आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 26 वर्षीय मनजीत उर्फ धोलिया गुर्जर के रूप में हुई है।

सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस जांच में पता चला है कि युवक ने खुद को अवैध हथियार से ठोडी के नीचे गोली मारी जो आरपार हो गई। सुबह गांव वालों ने गाड़ी में देखा तो युवक मृत अवस्था में था। शव को हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। युवक के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने लिखा है कि वह अपने जीवन से दुखी था। बताया जा रहा है कि मृतक मनजीत ढाणी कुतुबपुर में अपने दोस्त की बहन के घर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से निकला था। मंगलवार सुबह उसकी कार उमा मनोहर गोशाला के पास खड़ी मिली। लोगों ने पास जाकर देखा तो मनदीप मृत अवस्था में मिला।

सदर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। तलवंडी राणा निवासी रामनिवास के बेटे मनजीत ने सुसाइड नोट में लिखा कि वह अपने जीवन से दुखी है। इसलिए सुसाइड कर रहा है और उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story