युवक से 39 लाख की ठगी, केस दर्ज

युवक से 39 लाख की ठगी, केस दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
युवक से 39 लाख की ठगी, केस दर्ज


फतेहाबाद, 8 मई (हि.स.)। ऑनलाइन टास्क पूरा कर कमीशन कमाने के लालच में फतेहाबाद जिले का एक युवक 39 लाख से अधिक की ठगी का शिकार हो गया। इस बारे में पीड़ित युवक की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना फतेहाबाद में धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव हमजापुर निवासी जरनैल सिंह ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। 25 मार्च को उसके टेलीग्राम एप पर मैसेज आया। जिसमें कहा गया कि अगर वह ऑनलाइन काम करना चाहता है, तो कम्पनी की वेबसाइट महिन्द्रानाउ डॉट कॉम और वर्कमहिन्द्रा डॉट काम पर उनकी प्रॉपर्टीज को ऑनलाइन प्रमोट करना है, जिसके बदले में कंपनी उसे कमीशन देगी। इसके बाद उसने उक्त ऑनलाइन कम्पनी को ज्वाइन कर लिया और काम शुरू कर दिया। इसके बाद उससे कहा गया कि अगर वह ज्यादा कमीशन चाहता है तो उसे प्रीपेड टॉस्क करने होंगे। उनकी बातों में आकर उसने टास्क पूरा करने के लिए 29 मार्च को 30 हजार रुपये बताए गए खाते में जमा करवा दिए। उसके बाद उसने वेबसाइट पर टास्क पूरे करने शुरू कर दिए। इस तरह उसने 29 मार्च से 5 अप्रैल तक कुल 39 लाख 16 हजार 610 रुपये विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से टास्क पूरा करने के नाम पर जमा करवा दिए। उसके बाद उससे कहा गया कि उसके पैसे तभी वापस मिलेंगे, जब वह सारे टास्क पूरे करेगा। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो उक्त लोग आनाकानी करने लगे और उसके पैसे नहीं लौटाए। इस पर उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला और उसने इस बारे में नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में साइबर क्राइम थाना फतेहाबाद में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story